• Mon. May 20th, 2024

मिचेल स्टार्क ने की शानदार गेंदबाजी, हैट्रिक लेकर मचाचा धमाल

Oct 1, 2023 ABUZAR

वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज होने में अब सिर्फ चार दिन ही बचे हुए हैं। इससे पहले सभी टीम वार्म अप मैच खेला हुआ है। शनिवार को तिरुवनंतपुरम में ऑस्‍ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेलाा जा चुका है। बारिश बाधित इस मुकाबले में जहां स्‍टीव स्मिथ ने 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली गई है। वहीं, मिचेल स्‍टार्क ने हैट्रिक लेकर धमाल मचाया है। विश्‍व कप 2023 से पहले शानदार गेंदबाजी को लेकर मिचेल स्‍टार्क सुर्खियों में हैं। अब ऑस्‍ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट उनसे आगे भी ऐसे भी प्रदर्शन की उम्‍मीद करने वाली है।

बारिश से धुले इस मुकाबले को अंपायर्स ने 23-23 ओवर का कराने का निर्णय लिया गया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सिर्फ 166 रन बना लिया था। हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने जोश इंग्लिश के रूप में अपना पहला विकेट महज 2 रन पर ही गंवा दिया। इसके बाद एलेक्‍स कैरी के रूप में 59 रन पर दूसरा विकेट गिरा। फिर नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा और इस तरह ऑस्‍ट्रेलिया की टीम नीदरलैंड्स को सिर्फ 167 रन का टार्गेट ही देने में कामयाब हुई थी।

ऑस्‍ट्रेलिया के 167 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत भी बेहद खराब रही। उसने सिर्फ 5 रन के स्‍कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद तो जैसे विकेटों का पतझड़ लग गया। नीदरलैंड्स की टीम 14.2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना सकी थी कि बारिश शुरू हो गई और बारिश के चलते मैच बेनतीजा ही मानी जा रही है।

मिचेल स्‍टार्क ने अपने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर मैक्‍स आडोड पगबाधा आउट कर पवेलियन पहुंचाया। इसके बाद अगली ही गेंद पर मिचेल स्‍टार्क ने वेसले बरेसी को क्‍लीन बोल्‍ड किया। इस तरह उनके लिए हैट्रिक चांस बन गया। स्‍टार्क ने ऑस्‍ट्रेलिया के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बस डी लीडे को क्‍लीन बोल्‍ड मारकर अपनी हैट्रिक पूरी की।