• Fri. May 17th, 2024

आज से कांवड़ यात्री होगी आरंभ

Jul 4, 2023 ABUZAR

नोएडा। आज से शुरू कावंड़ यात्रा को लेकर पुलिस विभाग के अलावा नोएडा प्राधिकरण ने भी चाक-चौबंद तैयारी पूरी कर लिया है। कावंडिय़ों को रास्ते में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए कावंड़ यात्रा पर चौराहों पर लगे सभी 1043 कैमरों की नजर रहेगी। सेक्टर-94 स्थित आईएसटीएमएस से संचालित सभी कैमरों को कंट्राल किया जाएगा तथा वहां बैठे स्टाफ की कावंड़ यात्रा पर पैनी नजर रहने वाली है।

Kanwar Yatra in Noida
प्राधिकरण डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि नोएडा के सभी चौराहे और संवेदनशील मार्ग इन कैमरों की जद में रहने वाला है। यदि यातायात पुलिस की ओर से डिमांड की जाती है तो जहां वे कहेंगे वहां भी कैमरे लगा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निगरानी की जरुरत जल लेकर वापस लौट रहे कावडिय़ों के मार्ग की होती है। ताकि कोई अप्रिय घटना न होबजाए।

प्राधिकरण के डीजीएम राजेश कुमार ने बताया कि नोएडा में अधिकतम श्रद्धालू सेक्टर-14ए के शनि मंदिर में जल चढ़ाते है। यहां विषेश इंतजाम हो जाए हैं। इसलिए यहां एक विषेश कंट्रोल बनाया गया है। हर साल की तरह यहां भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों को डिमांड के अनुसार इंस्टाल किया जाना है।

ओखला पक्षी विहार के रास्ते पर डीएनडी पुल और चिल्ला बार्डर के पास अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जाएगी। यहां सिविल पुलिस कर्मियों के साथ ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी तैनात पर रहने वाले हैं। ओखला पक्षी विहार के रास्ते में दो स्थानों पर कावड़ शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा शनि मंदिर व डीएनडी के नीचे भंडारा लगाया जाएगा। यहां करीब 1 हजार कावडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा मामूराख् छिजारसी में भी शिविर लगाए जाएंगे।