• Sun. May 19th, 2024

भारत ने जीता मुकाबला, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

Aug 10, 2023 ABUZAR

सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ 44 गेंद पर 83 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने तीसरे टी20 मुक़ाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में जीत का खाता खोला है। वेस्टइंडीज इस सीरीज में अब भी 2-1 से आगे हो गई हैं।

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुक़ाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में भारत ने उपकप्तान सूर्यकुमार यादव के आतिशी अर्धशतक की मदद से वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। यह भारत की इस सीरीज में पहली जीत है। वहीं वेस्टइंडीज अब भी 2-1 से आगे हो चुकी है।

इससे पहले इस मैच का टॉस वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग और कप्तान रोवमन पॉवेल की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बना लिया था। ब्रेंडन किंग 42 गेंद में 42 रन और रोवमन पॉवेल ने 19 गेंद पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन सिक्स और एक चौका लगाया। भारत के लिए फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिया था।

इससे पहले इस मैच का टॉस वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग और कप्तान रोवमन पॉवेल की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बना लिया था ब्रेंडन किंग 42 गेंद में 42 रन और रोवमन पॉवेल ने 19 गेंद पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन सिक्स और एक चौका लगाया। भारत के लिए फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए थे।