वैश्विक बाजारों (global market) से मिले कमजोर रुझानों के बीच गुरुवार को देसी शेयर बाजार (Indian Stock Market) गिरावट के रुख के साथ खुल गया था. वहीं शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबारजारी हो गया है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने तीसरी बार नीतिगत दर रीपो रेट (repo rate) को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। नीतिगत दरों की घोषणा के बाद शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल गया है।
बाजार में गिरावट का रुख जारी रहा
BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 11: 20 बजे 344.66 अंक गिरकर 65,651.15 पर आ गया। NSE निफ्टी (Nifty) भी इसी समय पर 93 अंक के नुकसान के साथ 19,539.55 अंक पर कारोबार जारी है। नीतिगत दरों की घोषणा के बाद बाजार में गिरावट बढ़ी है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 235.99 अंक गिरकर 65,759.82 पर था। निफ्टी 64.2 अंक के नुकसान से 19,568.35 अंक पर कारोबार जारी था।
Also read: RBI MPC: नहीं बढ़ाया गया Repo rate, 6.5% पर ब्याज दर बरकरार
सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, नेस्ले, ICICI बैंक, टाइटन, ITC, भारती एयरटेल, HUL, मारुति, कोटक बैंक, HCL टेक और TCS नुकसान में कारोबार हो रहा है।
वहीं दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, लाभ में कारोबार कर रहे है।
शुरुआती कारोबार में अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की लाभ में था। चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत के नुकसान से 87.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर बना हुआ था।