• Fri. Apr 26th, 2024

झड़ते बालों के लाए अपनाए ये उपाय, फटाफट जानें तरीका

Apr 10, 2023 ABUZAR ,

नई दिल्ली: खराब लाइफस्टाइल की वजह और बिगड़े हुए डाइट के चलते लोगों को परेशानी होती है। चाहे स्किन के जुड़ी परेशानी हो या फिर बालों से, हर दूसरी व्यक्ति सामना कर रहा है। लोगों को सबसे ज्यादा दुख होता है जब बाल।झड़ना शुरू हो।जाते हैं । बदलते मौसम और खराब खान-पान का असर काफी अधिक रहता है।

दरअसल, पार्लर में जाकर हजारों रुपये खर्च किए बिना आप बालों को।मजबूत कर सकते हैं । जी हां, भारतीय रसोई में रखे मेथी और करी पत्ते के कॉम्बिनेशन आपके झड़ते हुए बालों को बचाने में सहायक होता।है। आज के लेख में हम आपको इस मिश्रण को तैयार करने का सही तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आपके बाल शाइन करने लग जाएंगे।

घर पर ऐसे बनाएं मेथी और करी पत्ते का तेल

अगर आप अपने बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं तो इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कप सरसों का तेल लें और गर्म कर सकते हैं। तेल गर्म होने के बाद इसमें दो से तीन चम्मच मेथी के दाने और करी डालना होता।है। तकरीबन दस मिनट कर इसे पकाने के बाद ठंडा करें। ठंडा होने के बाद इसे छानकर एक बोतल में भर कर रख सक्त हैं। अब इसे रात भर अपने बालों में लगाएं। इससे आपके बालों की ग्रोथ होना शुरू हो जाएगी।

अंज़र हाशमी