• Sun. May 19th, 2024

टोंगा में भूकंप से मचा हड़कंप

Sep 23, 2023 ABUZAR

भूकंप पर गौर किया जाए, तो दुनियाभर मे बढ़ना शुरु हो चुका है। दुनियाभर में हर दिन कई भूकंप आ रहे हैं और एक दिन में भूकंप के मामले आने की वजह से काफी नुकसान हो गया है। भूकंपों की इस लिस्ट में आज एक और नया मामला जुड़ गया है। यह भूकंप टोंगा (Tonga) में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 पर पहुंच गई थी। यह भूकंप टोंगा के नियाफू (Neiafu) शहर से करीब 35 किलोमीटर साउथवेस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज, शनिवार, 23 सितंबर को जल्द सुबह 3 बजकर 43 मिनट पर आ गया था।

नहीं हुआ नुकसान

टोंगा में आज आए इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह के नुकसान को लेकर जानकारी नहीं मिली है। हालांकि इस वजह से प्रभावित क्षेत्र में कुछ समय के लिए खलबली मचना शुरु हो गई।

भूकंप के मामलों का बढ़ना है चिंताजनक

पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से हर तरह से नुकसान हो गया है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मचना शुरु हो गई है। पिछले साल इंडोनेशिया (Indonesia) में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी ज्यादा तबाही हो गई थी। कुछ दिन पहले 8 सितंबर को ही मोरक्को (Morocco) में आए भूकंप ने भी काफी तबाही मचा दिया था।