दिल्ली का कोरोना से बुरा हाल हैं। अस्पताल मरीजों से भर चुके हैं। शमशान घाट मे कोई जगह नही बची हैं। इसी बीच आप पार्टी के नेता शोएब इकबाल ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली अपनी ही सरकार को कोविड प्रबंधन में फेल बताया है। दिल्ली के मटिया महल से विधायक शोएब इकबाल ने शुक्रवार को कहा कि आज हमें विधायक होने पर शर्म आ रही है क्योंकि हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कोरोना के कारण दिल्ली में पैदा हुए हालात के मद्देनजर हाईकोर्ट से अपील करते हुए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की है। शोएब इकबाल की शिकायत है कि दिल्ली में मरीजों को ना दवाई मिल रही है और ना ही अस्पताल-ऑक्सीजन, ऐसे में लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मुझे दुख हो रहा है कि हम किसी की मदद नहीं कर पा रहे हैं मैं छह बार से विधायक हूं।लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है। इसलिए उन्होंने हाई कोर्ट से गुहार लगाई है की दिल्ली मे जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए।
-सतीश कुमार, ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया।