• Tue. Dec 3rd, 2024

दिल्ली: टीकाकरण को लेकर राज्यों में असमंजस की स्थिति, पर्याप्त स्टॉक नही

वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच तनातनी जारी है । राज्यों ने ये आरोप लगाए हैं की उनके पास वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है । इस बीच अब 1 मई शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान पर तलवार लटक गई है । दिल्ली में 1 मई से तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में 18 से 44 साल की उम्र वालें लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है । हालांकि अब इस वैक्सीनेशन अभियान को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास वैक्सीनेशन के लिए दवाओं को स्टॉक नहीं है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन अभियान को लेकर उन्होंने बताया कि हमें वैक्सीनेशन के लिए अब तक कोई शिड्यूल नहीं मिला है. दिल्ली के अलावा और भी कई ऐसे राज्य हैं जहां पर वैक्सीन की कमी के चलते 18 साल से 44 साल वाले लोगों को अभी टीका नहीं लगाया जाएगा । अब सवाल ये है की जहां देश महामारी से लड़ रहा है वहीं इस जंग में सबसे बड़े हथियार यानी वैक्सीन की कमी को सरकार कैसे पूरा कर पाएगी ?

-मेघना सचदेवा