• Sat. Apr 20th, 2024

निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, 2 मई को विजय जशन पर लगाई पाबंदी

भारत निर्वाचन आयोग का बड़ा ऐलान किया है।चार राज्यों- असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की मतगणना के दौरान किसी भी तरह का विजय यात्रा नहीं निकलेगा। चुनाव आयोग ने यह फैसला मद्रास हाईकोर्ट द्वारा की गई एक गंभीर टिप्पणी के कारण किया। हाईकोर्ट का मानना है की देश मे इस तरह की बडी आपदा का कारण चुनाव भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव प्रचार के वक्त कोविड प्रोटोकॉल्स का सही से पालन नही किया गया था। प्रचार के दौरान ना लोगो ने मास्क का इस्तेमाल किया और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के कायदे को फॉलो किया।हाईकोर्ट ने सोमवार को निर्वाचन आयोग की तीखी आलोचना करते हुए देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के लिये उसे अकेले जिम्मेदार करार देते हुए सबसे गैर जिम्मेदार संस्था बताया था। अदालत ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या के आरोपों में भी मामला दर्ज किया जा सकता है।

-सतीश कुमार, ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया।