• Sun. Sep 15th, 2024

कोरोना कर रहा हाल बेहाल, पिछले 24 घंटे में आए 3.23 लाख नए मामले, 2771 की ली जान

लगातार 6 दिनो मे कोरोना के मामले ऐसे बढ़ने लगे हैं कि लोगो का हाल बेहाल होता जा रहा हैं। अस्पताल पुरी भरी पड़ी हैं। अस्पताल मे दाखिला ना मिलने पर परिजनों ने सामने कही मौते देखी जा रही हैं। वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 28,82, 204 एक्टिव केस हैं और 1, 45, 56, 209 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. मंत्रालय द्वारा जारी किये गये अपडेट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 3,23,144 नये मामले पाये गये और 2771 लोगों की मौत हुई। एक तरफ टिकाकरण का अभियान भी जोरो से हैं और सरकार का नागरिकों से आवेदन है कि अपने आप को वैक्सिनेट करे। मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 14,52,71,186 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

-सतीश कुमार, ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया।