• Sat. Apr 27th, 2024

किसान आदोलन का बड़ा पड़ाव, 6 माह पूर्ण होने पर आज मनाएंगे काला दिवस

किसान आंदोलन को असल मे शुरु हुए 2 साल हो गए हैं पर कोरोना के कारण इसे रोका गया था। पर किसान कही गए नही। अब यह आंदोलन शुरू हुऐ 6 महीने हो चुका हैं और किसान दलों ने ये फैसला लिया की आज काला दिवस बनाएंगे और इससे सरकार की

मुश्किलें और बढ़ चुकी हैं एक तरफ़ कोरोना का कहर हैं।किसान संगठनों ने अपील की है कि कृषि कानूनों के विरोध में लोग आज अपने घरों, वाहनों, दुकानों पर काला झंडा लगाएं। किसान मोर्चा की ओर से किए गए इस आह्वान को कांग्रेस समेत 14 प्रमुख विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है। किसान नेताओं ने लोगों से आंदोलन को समर्थन दिखाने के लिए काले कपड़े पहनने को भी कहा है। किसान संगठन ने कहा चौराहों में नारेबाजी के साथ धरना-प्रदर्शन भी होना चाहिए।दिल्ली पुलिस ने लोगों से कोरोना की स्थिति और लॉकडाउन के कारण सभाएं न करने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि सीमाओं पर आंदोलन स्थलों पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथों में लेने का प्रयास करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)