• Fri. Apr 19th, 2024

पेट्रोल-डीजल और वैक्सीन पर GST काउंसिल में होगी 28 मई को चर्चा

जीएसटी काउंसिल 28 मई को होने जा रही हैं। कोरोना के दूसरी लहर ने भारत के अर्थव्यवस्था पर बहुत चोट की हैं। हाल ही मे भारत की जीडीपी बंगलादेश की जीडीपी से नीचे गिर गईं है। इस स्थिति को संभालने के लिए जीएसटी काउंसिल बैठक आयोजित की जा रही हैं।वित्तमंत्री इस बारे में राज्यों के विचार जानने के बाद आगे का रोडमैप तय कर सकती है। वहीं राज्यों की तरफ से वैक्सीन और कोरोना के दौरान इलाज से जुड़े दूसरे जरूरी मोर्चों पर जीएसटी घटाने की मांग की गई है जिस पर काउिंसिल की बैठक में खास फोकस किया जाना है। जीएसटी काउंसिल को कोविड-19 की वैक्सीन को टैक्स में छूट देने के प्रस्ताव पर विचार होगा। अभी वैक्सीन पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है। कुछ राज्यों ने कोरोना की वैक्सीन को पूरी तरह टैक्स से मुक्त रखने या 0.1 फीसदी का मामूली टैक्स लगाने का सुझाव दिया है।

जीएसटी में दो स्लैब 12 फीसदी और 18 फीसदी को मर्ज करने का फैसला लंबे समय से अटका हुआ है। इस बैठक में इस पर चर्चा होने की उम्मीद है, लेकिन मर्ज पर फैसला होगा या नहीं यह कहना मुश्किल है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)