• Thu. May 2nd, 2024

जोधपुर: डेढ़ महीने बाद मिली कोरोना से थोड़ी राहत लेकिन मृत्यु दर में ज्यादा गिरावट नही

जोधपुर। मंगलवार का दिन जोधपुर के लिए राहत भरा रहा जहां 55 दिन बाद ऐसे सुखद आंकड़े देखने को मिले। मंगलवार को 113 नए संक्रमित मिले, जबकि 703 मरीज डिस्चार्ज हुए।
हालांकि 12 संक्रमितों की मौत भी हुई। इससे पहले 31 मार्च को 49 संक्रमित मरीज मिले थे। मंगलवार को 3534 टेस्ट की रिपोर्ट आई। संक्रमण दर भी 3% पहुंच गई है। अप्रैल के 25 दिन के मुकाबले मई के 25 दिन में 9503 मरीज अधिक मिले हैं। अत्यधिक चिंताजनक यह है कि 452 मौतें अधिक हुई हैं। मई में 32,099 मरीज संक्रमित मिले। 46291 मरीज डिस्चार्ज हुए। 690 ने दम तोड़ दिया।
कोरोना महामारी मैं राजस्थान सरकार का प्रबंधन शुरू से ही युद्ध स्तर का रहा है और उसी का नतीजा है कि आज पॉजिटिव लोगो की संख्या मे कमी देखने को मिल रही है।

शुभम जोशी