• Fri. Apr 26th, 2024

उत्तरप्रदेश के दो जिलों में होगी डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांच, सीएम योगी द्वारा दिया गया आदेश

Jun 25, 2021 Reporters24x7

लखनऊ: दूसरे कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ से संक्रमित मरीजों मिलने के बाद यूपी सीएम योगी ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिया गया है। अब प्रदेश में कोविड के डेल्टा प्लस वैरिएंट की गहन पड़ताल के लिए अधिकाधिक सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी। यूपी में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा हेतू केजीएमयू और बीएचयू में सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश सीएम ने आला अधिकारियों को दिया गया है। बता दें कि साल 2021 की शुरुवात में ही सरकार ने कोरोना संक्रमण के नए स्‍ट्रेन को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) में जीन सीक्‍वेंसिंग की जांच वाली पहल करने का निर्णय लिया था। वायरस के नए स्‍ट्रेन की पहचान समय से करने के लिए जीन सीक्‍वेंसिंग की जांच केजीएमयू में जनवरी में शुरु हो गई थी। प्रदेश में आने वाले सभी यात्रियों के आरटीपीसीआर टेस्ट के सैंपल से जीन सिक्वेंसिंग होगी। रेलवे, बस , वायु मार्ग से प्रदेश में आ रहे लोगों के सैम्पल लेकर जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट का निर्दश दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के जिलों से भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ का सैंपल लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सावधानी बरतते हुए हुए समय रहते ही सरकार ने ठोस रणनीति बनाई गई है। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का वैरिएंट पहले की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक है। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति ने इससे बचाव के लिए विस्तृत अनुशंसा रिपोर्ट तैयार की है। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे आयु वर्ग के लोगों की अपेक्षा इस नए वैरिएंट का दुष्प्रभाव बच्चों पर ज्यादा होने की आशंका है। सीएम ने विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार बिना देर किए सभी जरूरी कदम उठाने का अधिकारियों को आदेश दिया है। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति के सदस्यों व अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों के जरिए जनजागरूकता कार्य भी होगा।

अंज़र हाशमी