• Fri. May 3rd, 2024

दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत: वैक्सीन देने से कंपनियों ने किया इंकार, टीकाकरण रुका

दिल्ली में वैक्सीनेशन की हुई कील्लत में आई और अर्चनें दिल्ली समेत महाराष्ट्र,गुजरात,राजस्थान और कई अन्य राज्यों ने केंद्र से की वैक्सीनेशन की मांग जीस पर वीदेशी कंपनीयों का अब कहना है की कंपनी केंद्र को ही वैक्सीन उपलब्ध करावाएंगी एसे में राज्य सरकारों ने वैक्सीनेशन टेंडर पास करवाया उसका कोई फायदा नही होगा जिस के चलते राज्यों को वैक्सीनेशन की कील्ल़त का सामना करना पड़ रहा है।

डिमांड ज़्यादा वैक्सीनेशन कम:

भारत में अब तक कुल 20 करोड़ तक की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।लेकिन डीमांड के ज़यादा चलते वैक्सीन की किल्ल़त का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी की ओर से एसा अनुमान लगाया जा रहा है की जून या जुलाई में वैक्सीन की प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सकता है वहीं केंद्र का एसा कहना है वैक्सीन बन ने के बाद भी टेस्टिंग से लेकर राज्यों तक पहुंच कर एक लंबी प्रक्रिया है।जिसके कारण राज्यों को देरी का सामना करना पड़ता है।

18 साल से उपर के युवाओं का बंद हुआ टीकाकरण:

वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेसकॉन्फ्रेंस के ज़रिए 18 साल से उपर सभी युवाओं के टीकाकरण पर रोक लगाई जा रही है इस बारे में जानकारी दी कई लोगों को वैक्सीनेशन के स्लॉट बुक करने में भी दिक्कतें आ रही है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।