• Tue. Oct 8th, 2024

टूलकिट मामला: सत्य डरता नहीं- राहुल गांधी का ट्वीट

बीजेपी और कांग्रेस के बीच ज़बानी सिलसेवार ख़तम नहीं हो रहा जिसमें जिसपर पहले बीजेपी प्रवक्ता संबीत पात्रा ने एक फोटे के ट्वीट कर ये कहा की ये रहा कांग्रेस का टूलकिट पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इस बात पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाना के बीजेपी फर्ज़ी टूलकिट जारी कर कांग्रेस को बदनाम करना चा रही है।

क्या है टूलकिट का पूरा मामला:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच सीलसिलेवार दाव पेच रूकने का नाम नहीं ले रहे बीते कुछ दिनो में बीजेपी प्रवक्ता संबीत पात्रा ने ट्विटर पर ट्वीट कर एक फोटो को सांझा किया जिसको ट्विटर ने मैन्यूप्लेटिड मीडीया का टैग लगा दीया ट्वीट के ज़रिए संबित पात्रा का ये दावा था की कांग्रेस कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री मोदी की छवी को खराब करने का प्रयास कर रही है।जिस पर अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टूलकिट मामले में ट्विटर को नोटिस भेजा है।

इस पर क्या कहना है दिल्ली पुलिस का:

दिल्ली पुलिस एक शिकायत पर जांच कर रही है जिस पर ट्विटर से संबित पात्रा के मैन्यूपलेटिड फ्लैग का जवाब मांगा है उस जवाब की सफाई में ट्विटर ने बताया कि उनके पास एसी कोई जानकारी है जो पुलिस प्रशासन के पास में नही जिसके कारण ट्विटर ने मैन्यूप्लेटिड मीडीया का टैग संबित पात्रा के ट्वीट को दिया हालांकी केंद्र ने भी ट्विटर से इस फ्लैग को हटा देने की ट्विटर से मांग की है।

इसी विवाद को आगे बढ़ाते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट कार्यालय पर छापेमारी किए जाने के बाद मंगलवार को ट्वीट कर ये कहा कि सत्य कभी डरता नहीं जिस पर इस मामलें में शामिल कांग्रेस पार्टि के दो नेताओं पुलिस द्वारा नोटिस भेज जांच में शामिल होने को कहा है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।