ब्रोकिंग फर्म जिरोधा के सह-संस्थापक नितिन कामथ हमेशा लोगों को वित्तीय घोटाले और साइबर अपराध को लेकर चेतावनी देते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने फेडएक्स, ब्लू डार्ट और अन्य कोरियर कंपनियों के नाम पर हो रही धोखाधड़ी व ठगी के बारे में चेतावनी दी है। कामथ ने ट्विटर पर बड़े शहरों में चल रही, ठगी के नए तरीके के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सामाजिक मीडिया पर एक पोस्ट सांझा किया।
नितिन कामथ ने ट्विटर पर एक ट्वीट थ्रेड शेयर करते हुए ठगी के इस नए तरीके के बारे में लोगों को आगाह किया। इसके लिए उन्होंने अपने सहकर्मी का उदाहरण भी दिया। ठगी का यह तरीका लोगों को डराकर जाल में फंसाने वाला है। नितिन कामथ ने बताया कि उनके सहकर्मी को एक प्रतिष्ठित कोरियर कंपनी, फेडएक्स के नाम से कॉल आया। धोखाधड़ी करने वाले बदमाश ने नितिन के सहयोगी को सूचित करते हुए कहा कि पुलिस ने उनके एक पैकेज को जब्त कर लिया है, क्योंकि उसमें अवैध पदार्थ छिपा हुआ मिला।
फर्जी पुलिस वाला बनकर मांगे गए पैसे
नितिन कामथ ने ट्वीट में कहा, “चूंकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से उसका कोरियर आ रहा था, इसलिए वह घबरा गया। इसके बाद उसने, खुद को पुलिस बताने वाले किसी व्यक्ति को वीडियो कॉल किया। इसके बाद बदमाश ने पुलिस अधिकारी होने का दावा करने के लिए फर्जी आईडी दिखाई और पैकेज रिलीज करने के लिए फंड ट्रांसफर करने को कहा, व उसने इसके लिए बैंक डिटेल शेयर की.”
चूंकि इस फर्जी पुलिस वाले के पास उस व्यक्ति का आधार नंबर था इसलिए मामला ठोस नजर आने लगा और जल्दी में उसने घबराकर पैसे भी भेज दिए। नितिन कामथ ने सचेत करते हुए कहा है कि ऐसा किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है, इसलिए इस तरह की धोखाधड़ी से सचेत रहने की जरूरत है।
नितिन कामथ ने सलाह देते हुए कहा है कि ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है, इसलिए ऐसी स्थिति में सबसे सही तरीका है कि आप कहें कि मैं अपने वकील कि आपसे बात करवाता हूँ। चाहे आपके पास वकील नहीं है तो भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। दरअसल अधिकांश धोखेबाज ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो काफ़ी जल्दी घबरा जाते हैं।
आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश