• Fri. May 17th, 2024

कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, पर मौत के आंकड़ों में नहीं हो रही कटौती, 24 घंटो में 4400 लोगो की गई जान

कोरोना के रोज सामने वाले मामलों में आज भी कमी देखी गई है। बीते 24 घंटे में करीब 2.22 लाख केस सामने आए हैं।कल करीब 3.02 लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है। लेकिन मौत की संख्या जो सामने आईं है। वो सोचने पर मजबूर कर देती हैं।24 घंटे में 4452 मरीजों की जान इस महामारी ने ले ली है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,30,525 है। देश के स्वास्थ मंत्रालय ने बढते मौत आंकड़ों को पिछले संक्रमण के परिणाम स्वरूप अधिकृत किया हैं और सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि वे इसका निवारण तुरंत करे जिससे मौत के आंकड़ों मे कमी आ सके।