• Fri. Apr 26th, 2024

किसान आंदोलन अब भी जारी: क्या निकल पायेगा समाधान

दिल्ली के बॉडरों पर किसानो का पिछले छह महीने से कृषी कानून को लेकर आंदोलन अब तक जारी है जिस पर किसान नेता राकैश टिकैत ने कहा 26 मई को देश भर में काला दिवस मनाएगा किसान

मई 26 को काला दिवस मनाएगा किसान:

तीन कृषी कानून बिल पर अभी भी आंदोलन जारी है इस आंदोलन को छह महीने पूरे होने जा रहे है।तोह वही भारतीय किसान यूनीयन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने 26 मई को काला दिवस मनाने का एलान कर दिया है

क्यूं किया ऐसा ऐलान:

दरअसल 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 7 साल पूरे होने जा रहे है।इसपर किसानो ने इस दिन को काला दिवस मनाने का एलान कर दिया है इस बात की जानकारी खुद राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए कही।

क्या कहा टिकैत ने ट्वीट में:

26 मई को किसान आंदोलन को छह माह पूरे होने पर किसान देश भर में काला दिवस मनाएगे

सरकार हम पर आरोप लगा रही है:

साथ ही मीडीया से बातचीत के दौरान टिकैत ने उनसे कहा मुद्दों से समझौता नहीं किया है। देश में कोरोना काल जारी है एसे में आंदोलन भी जारी है इस पर टिकैत ने कहा की कोरोना पिछले साल आया था ये बिमारी अब भी जारी है इस दौरान यदी कानून अगर आ सकता है तोह कोरोना काल में इसे हटाया भी जा सकता है क्यूं न रहे जारी अब भी आंदोलन क्या अभी लोग नौकरी खेती नहीं कर रहे सड़को पर गाड़ियां नही चल रही खाना नहीं खा रहे अगर आंदोलन को हटाने का प्रयास किया तो और संघर्ष साथ ही कहा

सार्थक अरोड़ा दिल्ली।