• Fri. May 3rd, 2024

राजस्थान मैं तीसरी लहर की आशंका, दौसा डूंगरपुर और बाड़मेर में 18 वर्ष से कम वाले 858 संक्रमित, लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर फैसला आज

राजस्थान।राजस्थान मैं कोरोना की तीसरी लहर के दस्तक देने की आशंका बताई जा रही है। युवा जिसमे खासकर 18 के कम उम्र वालो को भी कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आरहे है। राजस्थान के डूंगरपुर जिले मे 512 बच्चे पॉजिटिव पाए गए और अब दौसा जिले मे 345 बच्चो के संक्रमित होने की जानकारी सामने आरही है। पिछले कुछ दिन मैं केस सामने आए है पर राहत की बात यह है को इनमे से कोई बच्चा गंभीर स्थिति मैं नही है ।
आज बाड़मेर मैं भी 8बच्चे संक्रमित पाए गए इससे प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है और इस तीसरी लहर से उबरने के लिए पहले से ही पुख्ता इंतेजाम कर रहा है जिससे हालात बेकाबू न हो ।
प्रदेश मे लॉक डाउन व अनुशासन पखवाड़े की नई गाइडलाइन भी आज जारी होगी सूत्रों की माने तो अभी लॉक डाउन और बढ़ाया जा सकता है । शनिवार को मंत्रिमंडल की मीटिंग मैं भी सभी मंत्रियो ने इसका समर्थन किया है।

शुभम जोशी जोधपुर