• Sat. Apr 20th, 2024

दिल्ली में फिर बढ़ा आंशिक लॉकडाउन, 31 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

दिल्ली में बढ़ा मई 31 तक लॉकडाउन:

वैसे तोह कोरोना के नए मामले घटते नज़र आ रहे है लेकिन इस आंशिक ल़ॉकडाउन के चलते लोग काफी ज़्यादा संदेह में थे की सरकार इस बार लॉकडाउन को बढ़ाएगी या नही तोह इस संदेह पर से सरकार ने पर्दा उठा दिया अब 31 मई तक रहेगी सभी बंदिशें अगर कोरोना मामले एसे ही घटते नज़र आए और हालात में पहले से ओर ज़्यादा सुधार नज़र आए फिर 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेगी सरकार एक दम सब कुछ नहीं खोल दिया जाएगा लेकिन धीरे-धीरे चीज़े अनलॉक की जाएंगी

कोरोना से लड़ाई अब भी जारी:

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की दिल्ली के अनुशासन की बदौलत कोरोना की लहर कमज़ोर होती नज़र आ रही है अप्रैल में 36% संक्रमण दर पहुंच गई थी आज कम लोग संक्रमित पाए जा रहे है। साथ ही उन्होने कहा की रवीवार सुबह पिछले 24 गंटे में 1600 केस सामने आए है।

डॉक्टरो को एक करोड़ का मुआवजा

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा इस समस्या को ख्तम करने में सभी ने अहम भूमिका निभाई है।साथ ही वैक्सीन की समस्या को भी जल्द दूर होंगी मुझे पूरा विशवास है की डॉक्टरों और नर्सों ने 24 घंटे काम किया है कई डॉक्टर शहीद हो गए हम उनके कर्ज़दार है हमारी कोशिश है के उन शहिदों के सम्मान के लिेए उनके परिजनो को एक करोड़ रूपए की सहायता राशी दी जाए

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।