• Sat. May 4th, 2024

सोनिया गांधी ने कोरोना के बच्चों की जिंदगी पर प्रभावों को लेकर प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को चि्ट्टठी लिख कर अपनी बात को जाहिर किया चिट्ठी में उन्होने निवेदन कर कहा कोरोना के चलते एसे कई मामले सुन ने को मिल रहे है। जिन में बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है किसी को अपनी माँ को गवाना पड़ा तोह किसी को अपने पिता को तो कई बच्चों ने दोनो को ही गवा दिया एसे में उन सभी बच्चों के भविष्य की चिंता हम सभी को करनी चाहिए जिसपर उन्होने चिंता जताते हुए आग्रह किया के नवोदय विद्दालय में उन सबी बच्चों को मुफ्त शिक्षा देनी चाहिए इस समय देश में 661 नवो विद्दालय हैं जहा हम इन बच्चों को मुप्त शिक्षा प्रदान कर सकते है एसे विचार को उन्होने उस चिट्टठी में कहा

क्या कहा सोनिया गांधी ने

मुझे एसा लगता है कि एक राष्ट्र के तौर पर हमारी ये ज़िम्मेदारी बनती है कि हम अकल्पनीय त्रासदि से गुजरने के बाद इन बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दें

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।