• Thu. May 2nd, 2024

उत्तरप्रदेश सरकार का स्कूल फीस को लेकर अहम फैसला

उत्तर प्रदेश सरकार का अहम और बढ़ा फैसला मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने स्कूलों की फीस को लेकर के किया बढ़ा एलान कोरोना संकट के चलते स्कूल अब भी ऑनलाईन शिक्षा दे रहें है उसी के चलते स्कूल फीस भी बढ़ाया करती है।अब उसपर उत्तर प्रदेश सरकार ने लगा दी रोकथाम इस बात की जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने दी है।

फीस को लेकर के बढ़ा एलान

यदी किसी भी स्कूल ने बढ़ी हुई फीस सट्रक्चर के हिसाब से फीस ले ली है तोह उस बड़ी हुई फीस को आगे की फीस में एडजस्ट की जाएगी स्कूल बंद रहने के कारण परिवहन शुल्क़ नही लिआ जाए किसी भी माता पिता को अगर तीन महीने की फीस देने में दिक्क़त हो रही हो तोह तोह उनसे प्रती माह फीस ली जाएगी जब तक परिक्षाएं ऑफलाईन नहीं ली जाती तब तक परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा इसी तरह जब तक स्कूल में भौतिक गतिविधीयां नहीं होती जैसे स्पोर्टस,साइंस लैबोरेटरी,कंप्यूटर,लाईब्रेरी एनुअल फंकशन नही होते तब तक उसका शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। यदी स्कूल इन सब नियमों को नहीं मानता तोह अभिभावक रेगुलेटरी कमेटी से शिकायत कर सकते है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।