कार्यालय प्रभारी बहरोड़ लोकेश यादव ने बताया की सांसद बाबा बालक नाथ जी योगी द्वारा निजी कोष से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ोद को 20 बेड 20 गद्दे 20 चादर व तकिये उपलब्ध करवाये इस मौके पर छापुर आश्रम से महंत योगेंद्र नाथ महाराज जी ने सांसद अलवर का प्रतिनिधित्व किया इससे पहले सांसद अलवर योगी जी ने chc बर्डोद हेतु ऑक्सीजन प्लांट हेतु 25 लाख स्वीकृति किये है ।साथ ही 9 लाख रुपये की डिजिटल एक्स रे मशीन के लिए स्वीकृति कर चुके हैं।इस मौके बर्डोद सरपंच पूजा निभोरिया जी ,पूर्व सरपंच रामोतार सैनी जी,काकरदोपा सरपंच नगेन्द्र यादव जी,बलदेव पहलवान जी ,मंडल अध्यक्ष रविकांत शर्मा ,mps मन्नू सैनी मौजूद रहे।
रिपोर्टर दीपक लखेरा बहरोड़