• Fri. Apr 19th, 2024

कोरोना इफ़ेक्ट: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नए सत्र लाने में होगी दिक्कत

प्रयागराज: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ ही सभी कॉलेज में लगने वाला नया सत्र 2021-2022 शुरू करने में परेशानी होगी जिसका कारण है कोरोना वायरस, जो लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और इस कारण से परीक्षा पूरी कराना चुनौती होगी. ईवीवी के साथ सभी कॉलेजों में ऑनलाइन मोड में परीक्षा हो रही है. परीक्षा में पहले दिन तकनीकी दिक्कत आ गई थी जिसकी वजह से छात्रों को काफी परेशानी हुई थी. परीक्षार्थियों
के द्वारा परीक्षा नियंत्रक दफ्तर के बाहर हंगामा किया गया. 9 अप्रैल को उत्तर पुस्तिका जमा करवाने पर भी छात्रों ने हंगामा किया था. इसके बाद कुलपति ने आपात बैठक बुलाकर परीक्षाएं स्थगित कर दी. विश्वविद्यालय में लगभग 100 से अधिक कर्मचारी और शिक्षक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
-अंज़र हाशमी