जयपुर। आज थाना गलता गेट में कोविड माहवारी की रोकथाम में उपयोग में होने वाले मास्क व सेनेटाईज़र का जन्नत वेलफ़ेयर फ़ाउडेशन द्वारा वितरण किया गया। फाउंडेशन के चैयरमेन नईम रब्बानी ने बताया कि संस्था द्वारा 1500 मास्क और 200 सेनेटाइजर थानाधिकारी गलता गेट के माध्यम से जरूरतमंदों को वितरित किये गए। इस अवसर थाना अधिकारी सतीश चौधरी मौजूद रहे ।
-संजय सोनी, राजस्थान प्रभारी।