• Fri. Apr 26th, 2024

कोरोना में स्कूल नहीं जाना चाहते शिक्षक, ऑनलाइन कक्षा लेने की मांगी अनुमति

प्रयागराज: कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से सारे कॉलेज स्कूल को बंद कर दिया गया है. विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है पर शिक्षकों को बुलाया जा रहा है जिसको लेकर अध्यापक में काफी हद तक परेशानी हो रही है. शिक्षकों का कहना है कि रोटेशन के हिसाब से बुलाना चाहिए ताकि उनको परेशानी ना हो. कई शिक्षकों की कोरोना के कारण जान हवा चुके हैं जिससे शिक्षकों में काफी डर का माहौल है. बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने कहा कि कार्यालय में 50 प्रतिशत अधिकारी की बुलाने अनुमति है. स्कूल में सभी शिक्षकों को बुलाया जाता है. हर शिक्षक की ड्यूटी ज़रूरी है. ज़रूरी सेवाओं देने के साथ ही ये मानव सेवा निभाने का अवसर है. कई अध्यापकों को डूर टू डोर सर्वे और कंट्रोल रूम की ड्यूटी निभाने की ज़िम्मेदारी दी गई है और बाकी शिक्षकों को बच्चो की ऑनलाइन क्लास पर ध्यान देने की बात की गई है.
अंज़र हाशमी