• Fri. Apr 26th, 2024

Amazon ने लॉन्च किया मिनी टीवी वीडीयो प्लैटफॉर्म

Amazon ने लॉन्च किया मिनी टीवी वीडीयो प्लैटफॉर्म जिसमें दर्शक देख सकेंगे वेब सीरीज़ से लेकर ब्यूटी,कॉमडी,फैशन और अन्य हर प्रकार के शो का लुफ्त उठा पाएंगे प्लैटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से किसी एप्लीकेशन को डॉउन्लोड करना ज़रूरी नहीं आप इस सर्विस का इस्तेमाल अपने Amazon शॉपिंग एप के ज़रिए ही कर पाएंगे इस प्लैटफॉर्म को इस्तेमाल करना बिल्कुल मुफ्त है। लेकिन इस्तेमाल करते समय आपको कई विज्ञापन देखने को मिलेंगे फिलहाल इस सर्विस को एंडरोईड यूज़र ही इस्तेमाल कर सकते है कंपनी का कहना है IOS यूज़र्स के लिए इस सर्विस को जल्द ही इस्तेमाल करने का मौकां मिलेगा। यानी फिलहाल इस प्लैटफॉर्म को Android यूज़र ही इस्तेमाल कर सकेंगे।

प्लैटफॉर्म पर आपको आशीष चंचलानी,प्राजक्ता कोहली,सेजल कुमार,मालविका सीतलानी जैसे कई यूट्यूब स्टार आपको देखने को मिलेंगे इस से पहले Flipkart ने भी अपना ईन एप वीडीयो को लॉव्च किया था जिसके जवाब में अब Amazon ने भी इस प्लैटफॉर्म को लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है ये प्लैटफॉर्म Amazon Prime से काफी अलग होगा अलग कुछ इस तरीके से प्राईम में वी़डीयो देखने के लिए दर्शकों को प्रति माह 329 का शुल्क चुकाना पड़ता है और एक साल की मेंमबर शिप की कीमत 999 है। तोह Amazon मीनी टीवी पर दर्शकों को कोई भी शुल्क देने की ज़रूरत नहीं पडेगी यहा आपको सर्विस का इस्तेमाल बिल्कुल मुफ़्त मिलेगा। अगर बात करें तोह इसपर दिखाए जाने वाले प्रमुख़ स्टुडियों की तोह TVF, Pocket Aces और अन्य होगें।

सार्थक अरोड़ा दिल्ली