• Fri. Apr 19th, 2024

PUBG की एक साल के बैन के बाद भारत में वापसी, शुरू हुआ प्री-रजिस्ट्रेशन

भारत चीन की विवाद के बीच भारतीय सरकार ने कुल 59 ऐप्स बैन किए थे जो चाइनीज थे या चीन से ताल्लुक रखते थे। इससे pubg गेम प्रोडक्शन को भारी नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि उनके यूजर्स ज्यादा भारत से थे। बैन के बाद pubg कॉर्पोरेशन ने भारत सरकार से बात की और उन्हे आश्वासन दिया की उनका चीन से कोई ताल्लुकात नही होगा और वो भारत के लिए अपनी अलग पॉलिसी बनाएंगे। कंपनी ने वीडियो जारी कर पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू होगा। गेम को Krafton ने डेवेलप किया है। इसे गेम को PUBG मोबाइल के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि Krafton ने अभी तक खेल के रिलीज की कोई निश्चित तारीख की पुष्टि नहीं की है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर देगी।प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स को चार रिवॉर्ड मिलेंगे: रिकॉन मास्क, रिकॉन आउटफिट, सेलिब्रेशन एक्सपर्ट टाइटल और 300 एजी, ये नाम गेम में नई करेंसी से जुड़े होंगे। क्राफ्टन के अनुसार, यह रिवॉर्ड विशेष रूप से उन गेम लवर्स को मिलेंगे जो इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करा लेंगे। यह खेल भारत तक ही सीमित है। यह एक बैटल रॉयल गेम है।प्राइवेसी पॉलिसी में 18 साल के अंदर के प्लेयर्स के लिए कई पाबंदियां हैं। प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक, जो प्लेयर 18 साल के अंदर के होंगे उन्हें गेम खेलने के लिए पैरेंट्स की इजाजत चाहिए होगी। प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार अगर आप 18 साल से कम उम्र के है तो आपको पेरेंट्स या अभिभावक का मोबाइल नंबर बताना होगा।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)