धौलपुर निवासी चंद्रेश मीना ने जयपुर के जनाना अस्पताल में रक्तदान किया। चंद्रेश ने बताया कि एक अनजान महिला को डिलेवरी के वक्त खून की आवश्यकता का उनको ज्यूँ ही पता चला उन्होंने अपने आप को आगे खड़ा किया और रक्तदान किया। सीकर निवासी पिंकी चौधरी की अब हालत ठीक है। चंद्रेश बतौर समाजसेवी पहले भी अपनी सेवाएँ देते रहे हैं। उन्होंने युवा वर्ग को समय समय पर रक्तदान करने का आह्वान किया जिससे जरूरतमन्दो की समय पर सहायता की जा सके।
निरंजन चौधरी, राजस्थान।