• Sun. Sep 15th, 2024

उत्तरप्रदेश: कानपुर में आपसी रंजिश के चलते 3 साल के बच्चे को मारी गोली.

कानपुर: कानपुर के महोली गांव में 3 साल के बच्चे को गोली से मार दिया. शुक्रवार शाम को पूर्व प्रधान के भतीजे ने आपसी मतभेद को लेकर बच्चे को एयर गन से गोली मार दी. मासूम अपनी नानी के घर रहने आया था. आरोपी ने बच्चे को खेलने के बहाना बनाकर घर से बाहर ले गया और तब ही उसने गोली मार दी. गोली पसली में जा लगने से बच्चे की मौके पर मौत हो गई. मृतक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. बच्चे के पिता प्रभात सिंह नौबस्ता कुंज बिहारी में प्रॉपर्टी डीलर हैं. उनके परिवार में पत्नी निशा और बेटा युवराज साथ रहते थे. पत्नी होली मनाने मायके गई थी. प्रभात ने बेटे युवराज को महोली छोड़ आए थे. तहरीर के हिसाब से पूर्व प्रधान बहादुर सिंह का भतीजा चंदन युवराज को घर ले गया उसके बाद एयरगन के साथ वीडियो बनाई. इसके कुछ समय बाद युवराज को गोली मार दी. जानकारी मिलते ही बच्चे की मां और मामी ने कांशीराम अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके बाद कार्डियोलॉजी ले कर आई. डॉक्टर ने बच्चे को मृत बता दिया. थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोप फरार हो गया है और उसकी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

(प्रतीकात्मक फोटो)


-अंज़र हाश्मी