रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में जमीन हड़पने को लेकर लेखपाल समेत 14 लोगों ने सांठगांठ कर किसान के नाम को खतौनी से हटाया जा चुका है। उसकी जगह जमीन का मालिक दूसरे के दर्शाते हुए उसका नाम दर्ज हो गया। पुलिस और राजस्व विभाग के अफसरों ने किसान की सहायता नहीं की।
किसान अदालत जा पहुंचे। अदालत के आदेश पर सभी लेखपाल समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखी गई। जिसके बाद पुलिस भी हरकत में हो गई है। जांच शुरू कर दी। सोमवार को नामजदों की कुंडली राजस्व विभाग के रिकॉर्ड को लेकर खंगाली और पीड़ित किसान से बयान लिया गया। पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी है। सोमवार को राजस्व रिकॉर्ड खंगाला जा चुका है।
मामला रामपुर जिले के पटवाई थाना क्षेत्र के बहपुरी गांव का बताया जा रहा है। इस गांव के निवासी जसवंत ने शिकायत पत्र में बताया था कि उसकी भूमिगंज क्षेत्र में बताया गया है। आरोप लगाया था कि गांव के चंद्रपाल ने अपने साथियों और लेखपाल संघ सांठगांठ कर उसकी भूमि के फर्जी विक्रय पत्र की मदद से खतौनी में उसका नाम कटवा दिया गया और अपना नाम रिकार्ड में दर्ज करा लिया।