• Sun. Oct 13th, 2024

मुंबई में एयर होस्टेस की गला रेतकर हत्या, फ्लैट में बाडी मिलने से मचा हड़कंप

Sep 5, 2023 ABUZAR

महाराष्‍ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Airport) से मात्र दो किलोमीटर दूर स्‍थ‍ित मरोल इलाके से एक बड़ी ही हैरान और परेशान करने वाली जानकारी मिली है. दरअसल, मरोल इलाके के एक फ्लैट में रहने वाली 23 साल की एयर होस्टेस (Air Hostess Murder) की डेडबॉडी बरामद हुई है. मह‍िला की गला रेतकर हत्‍या की गई है. पुल‍िस ने सोमवार को इस बाबत जानकारी दी गई है.

प्राप्‍त जानकारी के मुताब‍िक पवई पुल‍िस स्‍टेशन को सूचना म‍िली थी क‍ि मरोल इलाके में महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। और उसका शव फ्लैट में पड़ा है. इसकी सूचना म‍िलते ही पुल‍िस मौके पर पहुंची. मह‍िला का शव उसके फ्लैट में पाया गया ज‍िसमें उसकी बहन और एक दोस्त भी उसके साथ रह रहे थे।

पुलिस ने कहा कि उसकी बहन और दोस्त दोनों फिलहाल शहर में नहीं हैं. पवई पुलिस स्टेशन और अपराध शाखा की पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है. मामले में आगे की जानकारी हास‍िल की गई है।