मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना पॉजिटिव युवती के साथ हुआ गैंग रेप युवती घर में ही क्वारांटाईन थी जहां आधी रात को बदमाशों ने घुस कर इस वारदात को अंजाम दिया चाकूं, कैंची, कटर दिखा कर पहले उस से 50,000 रूपए नकद लिए और दो मोबाईल लिए बाद में युवती का गैंग रेप किया कोरोना से कमजोरी के कारण युवती इसका विरोध नहीं कर पाई. पुलिस ने तीन में से दो बदमाशों को पकड़ चुकी है जहां एक अब भी फरार है. युवती ने बताया आधी रात को 2 बजे उसकी नींद खुली तब उन्हीं तान बदमाशो को उसने अपने पास खड़ा वा पाया वारदात के बाद भी तीन बदमाशों में से एक बदमाश उसके घर के आगे पहरा देता रहा ताकी युवती पुलिस के पास ना जा सके. (प्रतीकात्मक फोटो)
सार्थक अरोड़ा दिल्ली।