प्रयागराज: घूरपूर थाना क्षेत्र के पास प्राथमिक विद्यालय में मौजूद पोलिंग बूथ में प्रत्याशी समर्थक को गोली मारी गई. इस घटना बुधवार की रात अंजाम दिया गया. दो पक्षों में काफी कहा सुनी हुई. दोनों पक्षों ने गाली गालोच भी हुई इसके बाद दोनों हथापाई करने लगे लेकिन गांव वालों ने समझाकर लड़ाई रुकवा दिया. फर्जी मतदान पर दोनों पक्ष एक दूसरे को आरोपी बता रहे थे.दो बार उनके बीच में टकराव होते रह गया.शाम के वक्त दुबारा आफताब अहमद और प्रधान पद के प्रत्याशी के भाई एकलाख के बीच इसी पर विवाद शुरू हो गया. उसके कुछ समय बाद आफताब अहमद को गोली मारी गई. आफताब प्रधान पद के उम्मीदवार का समर्थन कर रहे थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
-अंज़र हाशमी