दरभंगा:कोरोना वायरस ना सिर्फ लोगों को मौत के घाट उतार रहा है, बल्कि रिश्तेदारों को भी दूर कर रहा है, इसका उदाहरण बिहार के दरभंगा मे देखने को मिल, दरसल यहाँ एक महिला के पति का मौत कोरोना से हो गया,जब ये बात परिवार वालों को और रिश्तेदारों को पता चला तो उनमे से किसी ने भी उस महिला के पति को अर्थी का कंधा देने के लिए भी सामने नही आया, ऐसे मे पत्नी ने PPE कीट पहनकर अपने पति के शव लेकर दरभंगा के शमशान घाट पहुच गई और अपने पति को दाहसंस्कार किया, जब इन सब से अपनो ने मुह फेरा तो कबीर सेवा संस्था ने महिला की मदद की!
दरसल ये महिला समस्तीपुर की निवासी है, मीना देवी का पति हरिकांत राय कोरोना से चपेट मे आ गया था, उसका ईलाजरोसड़ा अनुमंडल अस्पताल मे कराया जा रहा था पर जब अचानक से तबियत ज्यादा खराब हुआ तो उसे दरभंगा के DMCH अस्पताल मे भेज दिया गया, वहा पर कोरोना वार्ड मे ईलाज चल ही रहा था की हरिकांत ने अपना दम ईलाज के दौरान ही तोड़ दिया, जब बात हरिकांत की पत्नी को पता चली तो उसने अपने परिवार और रिश्तेदारों को खबर कर दी,पर कोई भी तिश्तेदार या परिवार वाले मदद के लिए सामने नही आया,
महिला ने अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों तक परिजनों का इंतज़ार किया जब कोई नही आया तो महिला ने अकेले ही अपने पति की अंतिम संस्कार ठान ली और शमशान पहुँच कर उसे पुरा भी किया, महिला इस गंभीर परिस्तिथि मे भी अपने हिम्मत और हौंसले को बुलंद रखा!
इस कोरोना ने एक बात जरूर सिखाई है, की इस मुस्किल के घडी मे कौन अपना है और को बेगाना!
एफ.वजीर आलम