बहरोड़ उपखंड के 3 गांव जेनपुरवास, ढींढोर इस्लामपुर जहां पर अभी तक नही आए एक भी करोना मरीज। इन गांव से सीख लेनी चाहिए जो करोना के कहर में सेनेटाइजर एव मास्क का उपयोग कर करोना को हराने का कार्य कर रहे है।
ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बढ़ते हुवे करोना संक्रमण के मामलो को लेकर राज्य में संपूर्ण लोकडाऊन लगा रखा है ऐसे में कोई भी ग्रामीण गांव से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलते ।
दीपक लखेरा बहरोड़