• Sat. Sep 14th, 2024

भयंकर तूफान का रूप ले सकता है तौकते चक्रवात, दक्षिण भारत के राज्य हाई अलर्ट पर

May 14, 2021 Reporters24x7 ,

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने अरब सागर में बन रहे चक्रवात तौकते से निपटने के लिए 53 दलों को तैयार किया है। एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में इन दलों को तैनात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन 53 दलों में से 24 दलों को पहले ही तैनात कर दिया गया है जबकि शेष को तैयार रहने को कहा गया है। आईएमडी ने अपनी चेतावनी रिपोर्ट में कहा, यह शनिवार सुबह तक इसी क्षेत्र में गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा और उसके बाद अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)