• Sun. Sep 15th, 2024

इजराइल के जाल मे फंसा हमास, सैकड़ों की तादात में मारे गए फिलिस्तीनी लड़ाके

फिलिस्तीन के साथ जारी खूनी जंग में इजराइल लगातार आतंकी संगठन हमास पर बमबारी कर रहा है। इस बीच इजराइल के पत्रकारों ने कहा कि इजराइल की सेना ने मीडिया का इस्तेमाल कर हमास को अपने जाल में फसाया, जिसके कारण संभवत दर्जनों लड़ाके मारे गए। दरअसल इजराइली सेना ने मीडिया के लिए बयान जारी किया कि था इजराइली वायु एवं थल सेना गाजा पट्टी पर हमला कर रहे हैं। इस संक्षिप्त बयान ने इन अटकलों को हवा दी कि इजराइल ने गाजा पर जमीनी हमला कर दिया है। कुछ संवाददाताओं ने यह तक कह दिया कि हमला शुरू हो गया है। इसके कुछ ही घंटों बाद इजराइली सेना ने एक स्पष्टीकरण जारी किया कि गाजा के भीतर कोई इजराइली सेना नहीं है, लेकिन तब तक कई बड़े मीडिया संस्थान यह जानकारी दे चुके थे कि जमीनी हमला शुरू हो गया है। शुक्रवार को होने वाली यूएन मीटिंग भी अमरीका द्वारा टाल दी गई। अब वह मीटिंग रविवार को होगी। ना जानें तब तक कितनी जाने और जा चुकी होंगी। कुछ फिलिस्तीनी गाजा छोड़ चूके हैं। पर कुछ लोगो ने अपनी जान या अपनो को उस जंग मे खो दिया हैं। इस बीच तुर्की मुस्लिम का राजा बनने के चक्कर मे सभी मुस्लिम देशों को इक्कठा होने को बोल रहा हैं। अगर समय रहते ये रोका नहीं गया ये बहुत बढ़े युद्ध ने परिवर्तित हो जाएगा।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)