• Sun. Sep 15th, 2024

कोरोना काल में रिलायन्स उद्योग की मानवता व जनहितकारी मुहिम

राजस्थान। रिलायन्स उद्योग ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अपने रिलायन्स पेट्रोल पंप पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र जहाँ रिलायन्स के पेट्रोल पंप बड़ी संख्या मे है वहाँ कोरोना मैं लगे एम्बुलेंस सरकारी निजी हॉस्पिटलों के सभी एमर्जेंसी वाहन व सरकारी अधिकारी जो कि कोरोना ड्यूटी मै है उन सभी के वाहनों को प्रति दिन 50 लीटर पेट्रोल / डीजल मुफ्त देने की बात कही है और सभी पम्प ऑपरेटर को इसका आदेश दिया है । वाहनों का एमरजेंसी रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक होगा जो कि प्रमाणित होना आवश्यक है । यह एक बहुत बड़ा कदम है रिलायन्स उद्योग की तरफ से तीनों राज्यो में अभी कोरोना अपने सबसे शक्तिशाली रूप मे है और वहां के कोरोना वॉरियर्स के लिए यह एक मददगार कदम है ।

शुभम जोशी, जोधपुर