• Thu. May 16th, 2024

कोरोना की रफ्तार फिर हो रही है तेज, 24 घंटे में मिले 3.62 लाख से अधिक मामले, 4126 ने गंवाई जान

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है। कोरना के मामले मंगलवार से अधिक बुधवार को रिकॉर्ड किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बुधवार को देश में 3,62,406 नए कोरोना के मामले निकलकर सामने आए है। वहीं कोरोना ने पिछले एक दिन में 4,126 लोगो की जान ले ली है। थोड़ी राहत की बात यही है कि मंगलवार को 4,205 लोगों ने अपनी जान कोरोना से गंवाई थी जिसके मुकाबले बुधावार की संख्या थोड़ी कम है। देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बुरा हाल केरल का हुआ है 43,529 नए मामले सामने आए है।
मौत की ग्राफ की बात करें तो सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, कर्नाटक जैसे राज्यों का है। इन सभ राज्यों में पिछले 24 घंटे में 200 से ज्यादा लोगों की जान कोरोना से चली गई है।
सौरव कुमार