• Fri. Sep 13th, 2024

कोरोना के खिलाफ लड़ाई: दो से 18 साल के बच्चों पर होगा कोवैक्सीन ट्रायल, DCGI ने दी मंजूरी


एक ओर देश कोरोना से जूझ रहा है देश में हर दिन कोरोना के मामले तीन लाख से पार मिल रहे है। पर दूसरी ओर पूरा देश इस वैश्विक महामारी को हराने के लिए जंग छेड़े हुए है। सरकार औऱ देश की जनता हर वो प्रयास कर रही है जिससे इस बीमारी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके और इसपर वियय स्थापित किया जा सके।
कोरोना की इसी लड़ाई को और मजबूती देने के लिए DCGI ने कोवैक्सीन के 2 से 18 वर्षों के बच्चों के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी गई है। आपकों बता दे की कोरना वैक्सीन पर निगाह रखने वाली सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेंटी ने इसके ट्रायल के लिए सिफारिश DCGI से की थी।


भारत बायोटेक द्वारा यह ट्रायल 525 टॉलंटियर्स पर किया जाएगा। ये 2 से 18 वर्षों के बच्चों पर किया जा रहा कोवैक्सीन ट्रायल का फेज़ 2 और फेज़ 3 होगा। इस ट्रायल में 28 दिनों के अंतराल में बच्चों को दोनों वैक्सीन के डोज दिए जाएंगे।
आपको बतादें की कई शोधकर्ताओं ने बताया है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित देश के बच्चे होंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत बायोटेक ने अभी से ही अपनी कमर कस ली है और ट्रायल शुरू कर दिया है।

  • सौरव कुमार
  • सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)