• Fri. Mar 29th, 2024

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा: इसराइल को अपनी सुरक्षा करने का पुरा हक

इसराइल और फिलिस्तीन का द्वंद अब बहुत बड़ा हो चुका है। अब दोनो तरफ़ से रॉकेट छोड़े जा रहें हैं। हमास ग्रुप का कहना हैं की हम अब चुप नहीं बैठेंगे। कल हुए इस एनकाउंटर मे भारतीय महिला जो केरला से वहा काम करने गई थी। उनकी मौत हो गई है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का बयान आया हैं की इसराइल अपनी सुरक्षा में स्थाई है और अपनी जमीन के लिए कोई कुछ भी कर सकता हैं। गाजा पट्टी और इजरायल के बीच 2014 के बाद सबसे ज्यादा संघर्ष छिड़ गया है। जो बाइडेन ने वाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मेरी उम्मीद है कि यह संघर्ष जल्दी ही समाप्त हो जाएगा।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘इजरायल को अपनी रक्षा करने का हक है, जब आपकी सीमा में हजारों की संख्या में रॉकेट उड़कर आ रहे हों।दोनों ओर से किए गए हमलों में अब तक करीब 60 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार शाम से शुरू हुई हिंसा में अब तक 60 से ज्यादा फलीस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 6 इजरायलियों की भी मौत हुई है। बुधवार शाम को भी हमास की ओर से लगातार तेल अवीव में रॉकेटों के जरिए हमले किए गए। तेल अवीव को आर्थिक दृष्टि से इजरायल के लिए अहम माना जाता है।इस बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि हमास को इस आक्रामकता की भारी कीमत चुकानी होगी।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड साउथ इंडिया)