• Fri. Apr 26th, 2024

कोरोना वायरस बना रहा गर्भवती महिलाओं अपना शिकार

भारत:पूरे देश मे कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है, वही कोरोना के दूसरी लहर गर्भवती महिलाओं को अपने चपेट मे ले रहा है,कई जगहों पर गर्भवती महिलाओं को गंभीर रूप से संक्रमित होते हुए देखा गया है, और वही कई गर्भवती महिलाओं को आक्सीजन समर्थन की भी आवश्यकता दिखाई पड़ी,

शहर मे प्रस्तुत स्त्री रोग विशेषज्ञों का कहना है की यह पिछले साल की पहली लहर जैसा नहीं हैं,

वही वरिष्ठ सलाहकार, और स्त्री रोग विशेषज्ञ जयश्री गजराज का कहना है की गर्भवती महिलाओं मे फैल रहे कोरोना वायरस लगभग तीन गर्भवती महिलाओं मे से एक को अपना शिकार बना रहा है, और उनमे कम से कम 50% से लक्षण पाए जा रहे है, उनका कहना है की पिछले साल किसी भी गर्भवती महिला को ICU मे जाते नही देखा, पर इस साल अप्रैल महीने के अंत तक हमने एक या दो रोगियों की ICU मे जाते देखा है, गर्भवती महिलाओं मे तेज़ी से बीमारी होते हुए देखा गया हैं!

वी.मधुवंती