• Sun. Sep 15th, 2024

बारां में साम्प्रदायिक तनाव और हिंसा, कर्फ्यू लगाया

बारां के छबड़ा में शनिवार को दो युवकों को चाकू मारने के बाद फैले साम्प्रदायिक तनाव ने हिंसा का रूप ले लिया। भीड़ ने दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन उसके बाद भी उपद्रवियों ने सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाया और एक फायर ब्रिगेड को भी आग के हवाले कर दिया। हिंसक भीड़ लोहे के डंडे और लाठियां लेकर घूमती नज़र आई। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए 13 अप्रैल शाम 4 बजे तक इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गयी है। खबरों के अनुसार एक समुदाय के लोगो ने कमल गुर्जर और राकेश धाकड़ नाम के दो युवकों को चाकू मार दिया था जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया उसके बाद जाट एवम गुर्जर समाज के लोगो ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना शुरू किया। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन मुख्य आरोपी पकड़ में नही आया जिसके विरोध में बाजार बंद करवाते समय हिंसा फैल गयी। मोके पर अतिरिक्त सुरक्षबलों को तैनात किया गया है।