• Wed. Apr 17th, 2024

तस्करों ने की फायरिंग, दो पुलिसकर्मियों की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में नाकेबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिससे मोके पर ही दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर अवैध रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी कर ले जा रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबन्दी की। चारभुजा मन्दिर के पास रात को पुलिस ने चार गाड़ियों को तलाशी के लिए रुकावाया जिसमे से एक पिकअप की तलाशी के दौरान पीछे से तस्करो के साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिससे एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी। फायरिंग करने के बाद तस्कर मोके से फरार हो गए। उसके बाद तस्करो को रोकने के लिए रायला थाने के पास नाकेबंदी की गई वहां पर भी तस्करो ने पुलिस पर फायरिंग की। यहां भी एक पुलिस के जवान को गोली लगने से मौत हो गयी। वारदात को देखते हुए जयपुर से स्पेशल टीम रवाना की गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तस्करो को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है।