• Fri. Apr 26th, 2024

पेट्रोल और डीजल मे हुई लगातार बढ़ोतरी!

नई दिल्ली:लगातार बढ रहा है पेट्रोल और डीजल दाम ऊंचाइयों को छु रही है, सभी शहरों मे विवरण तल (record level) ऊंचाइयों को पार कर रहा है, जहाँ मुंबई मे पेट्रोल की कीमत 102 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुँच गया है वहीं कुछ शहरों मे ये आंकरे भी पार कर गया है. वहीं सरकारी तेल कंपनियों ने एक दिन बाद फिर से आज ईधन के दाम (fuel price) मे बढ़ोतरी कर दिया है. आज पेट्रोल के दाम मे 25 Paise प्रति लीटर वहीं डीजल के दाम मे भी 25 पैसे प्रति लीटर की इजाफा हुई है!

वहीं सोमवार को पेट्रोल का दाम 24 -28 पैसे प्रति लीटर और डीजल का दाम 26-28 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई थी, मई महीने मे पेट्रोल और डीजल की दाम रुक रुक कर बढ़ रही है, वहीं पिछले 21 दिनों मे ही दिन मे पेट्रोल का दाम 4 रुपये 99 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया और वहीं डीजल के दाम मे भी 5 रुपया 44 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है!

जानिए आपके शहर मे कितना रेट है पेट्रोल और डीजल प्रति लीटर!

  • दिल्ली मे पेट्रोल का दाम 95 रुपये 56 पैसे प्रति लीटर और कही डीजल का दाम बढ़ कर 86 रुपये 47 पैसे प्रति लीटर हो गया है.
  • चेन्नैई मे पेट्रोल का दाम बढ़ कर 96 रुपये 94 पैसे प्रति लीटर और वहीं डीजल का दाम बढ़ कर 91 रुपये 15 पैसे प्रति लीटर हो गया है.
  • मुंबई मे पेट्रोल का दाम बढ़ कर 101 रुपये 76 पैसे प्रति लीटर और वहीं डीज़ल का दाम बढ़ कर 93 रुपये 85 पैसे प्रति लीटर है.
  • कोलकता मे पेट्रोल का दाम बढ़ कर 95 रुपये 52 पैसे प्रति लीटर और वही डीजल का दाम बढ़ कर 93 रुपये 85 पैसे प्रति लीटर है
  • बेंगुलूरु मे पेट्रोल का दाम बढ़ कर 98 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर और डीजल का दाम बढ़ कर 91 रुपये 67 पैसे प्रति लीटर है.
  • जयपुर मे पेट्रोल का दाम बढ़ कर 102 रुपये 14 पैसे प्रति लीटर और वही डीज़ल का दाम बढ़ कर 95 रुपये 37 पैसे प्रति लीटर हो गया है.
  • भोपाल मे पेट्रोल का दाम बढ़ कर 103 रुपये 71 पैसे प्रति लीटर और वही डीजल का का दाम बढ़ कर 95 रुपये 05 रुपये प्रति लीटर हो गया है
  • रीवा मे पेट्रोल का दाम बढ़ कर 105 रुपये 93 पैसे प्रति लीटर और वही डीजल का दाम बढ़ कर 97 रुपये 11 पैसे प्रति लीटर हो गया है.

एफ. वजीर आलम