• Sat. Apr 27th, 2024

बारिश के मौसम में इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, नहीं होगा आपका दोपहिया बंद

आपने अक्सर देखा होगा कि बरसात के मौसम में दोपहिया परेशान करते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बारिश के पानी से कई बार दोपहिया में दिक्कतें आ जाती हैं जिसके चलते वह शुरू होने में परेशान करता है। ऐसे में दोपहिया को मैकेनिक से दिखाना पड़ता है क्योंकि वो ही इसे ठीक कर सकता है। लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रख कर आप अपने दोपहिया को बारिश के मौसम में भी सही-सलामत रख सकते हैं। हम आपको बताएँगे कि किस तरह आप अपने दोपहिया का ध्यान रख सकते हैं ताकि वो बरसात के पानी में खराब भी ना हो और जंग से भी बचा रहे।

राजस्थान के अलवर में दोपहिया मैकेनिक जैकब ने बताया कि बारिश में दोपहिया की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है। क्योंकि कई बार प्लग में पानी जाने से वाहन बंद हो जाता है। जबकि चालक को समझ में नहीं आता कि क्या समस्या आ रही है। इसलिए व्यक्ति को पानी से अपने दोपहिया को बचा कर रखना चाहिए। बारिश का पानी अंदर जाने से गाड़ी के प्लग के साथ फिल्टर भी खराब होता है। गाड़ी के कार्बोरेटर में पानी जाने से कई बार समस्या पैदा होती है। इस कारण वो चलते-चलते अचानक बंद हो जाती है।

जब बारिश ज्यादा हो रही हो तो दोपहिया चालकों को कहीं साइड में रूक कर थोड़ा इंतजार करना चाहिए। बरसात कम होने पर ही अपने वाहन को निकालना सुरक्षित रहता है। क्योंकि कई बार व्यक्ति को पता नहीं होता सड़क में कहां पर गड्ढे हैं। गाड़ी यदि गड्ढे में चली या गिर जाती है तो पानी पूरा अंदर चला जाता है। इससे गाड़ी में समस्या उत्पन्न हो सकती है। हालांकि, अगर कहीं थोड़ा पानी हो तो दोपहिया को आसानी से लेकर जाया जा सकता है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यदि बारिश में गाड़ी लेकर जा रहे हैं तो धीमी रफ्तार से चलायें।

हमेशा सर्विस करा कर रखें अपना दोपहिया

वहीं, मैकेनिक कैलाश ने बताया कि यदि बारिश के समय में व्यक्ति गाड़ी का ध्यान नहीं रखता है तो उसमें कई दिक्कतें आ जाती हैं। इसलिए बरसात के मौसम से पहले अपने दोपहिया कि सर्विस करा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि बरसात को देखते हुए शहर के मैकेनिक के पास दोपहिया सर्विस के लिए अच्छी संख्या में आ रहे हैं। क्योंकि सर्विसिंग के बाद गाड़ी अच्छी चलती है और ज्यादा ध्यान देने कि जरूरत भी नहीं होती। लेकिन फिर भी व्यक्ति को अपने दोपहिया का ध्यान रखना चाहिए कि उसकी स्थिति कैसी है।

दोपहिया में कई ऐसी जगह होती हैं जहां बारिश के पानी के कारण ज़ंग लग जाता है। इसलिए यदि आप अपने बाइक या स्कूटी का बारिश के मौसम में ध्यान रखते हैं तो यह आपको कोई परेशानी नहीं देगा और आप सड़क पर मजे से फर्राटा भरेंगे।

आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश