• Fri. Apr 26th, 2024

अब हैकर्स वॉट्सऐप पर अंतरराष्ट्रीय कॉल करके कर रहे धोखा

वॉट्सऐप एक ऐसा लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है जिसके ज़रिए लोग सबसे ज़्यादा वार्तालाप करते हैं। आज के समय में ऐसा कोई नहीं होगा जिसके स्मार्टफोन में ये इंस्टॉल ना हुआ हो। आजकल कई यूज़र्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्यूंकि हैकर्स अब नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

लोगों के वॉट्सऐप ज़्यादा इस्तेमाल करने के चलते अब जालसाजों ने भी इसे अपना नया अड्डा बना लिया है। आजकल के घोटालों में से एक चल रहा है अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल प्राप्त करना, ये घोटाला वॉट्सऐप पर चरम पर चल रहा है। जानकारी के अनुसार ज़्यादातर मामलों में कॉल अक्सर मलेशिया, केन्या और वियतनाम जैसे देशों से की जा रही हैं।

देश की जानकारी ISD कोड के द्वारा मिली है, बहुत लोग चिंतित हैं की इस तरह की कॉल्स तेज़ी से बढ़ रही हैं। बहुत से लोग तो इस बात को लेकर चिंता में हैं कि आखिर स्कैमर्स ने उनके फ़ोन नंबर कैसे पता लगाए। दरअसल वॉट्सऐप में लोग बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के किसी भी देश से कॉल कर सकते हैं और ये सब इसलिए है क्यूंकि वॉट्सऐप एक VoIP नेटवर्क के ज़रिए काम करता है।

यूज़र्स को ऐसी कॉल्स से सावधान और सतर्क रहने की ज़रूरत है, वैसे तो इन कॉल्स का एजेंडा स्पष्ट नहीं है लेकिन कई मामलों में देखा गया है कि स्कैमर आपकी गोपनीय जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं। उस जानकारी का इस्तेमाल वह ज़्यादातर यूज़र्स के अकाउंट से पैसे चुराने के लिए करते हैं, तो ऐसी कॉल्स के दौरान यूज़र्स से अनुरोध है कि वह किसी भी निजी जानकारी का खुलासा ना करें।

गौरतलब है कि दिखाया गया ISD कोड उसी देश का हो जिस अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आ रहा है ऐसा ज़रूरी नहीं है। हो सकता है कि कॉल करने वाला शख्स आपके शहर से ही कॉल कर रहा हो, क्यूंकि आजकल ऐसी एजेंसियां हैं जो वॉट्सऐप कॉल के लिए अंतरराष्ट्रीय नंबर बेचती हैं।

इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान से साझा ना करें चाहे कॉल लोकल से आए या फिर अंतरराष्ट्रीय नंबर से। ऐसी कॉल्स को ब्लॉक करना भी एक अच्छा विकल्प माना जाता है ताकि बार-बार कॉल ना आ सके।

आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश