• Fri. Apr 26th, 2024

WWDC21 एप्पल का आज होगा बड़ा इवेंट


WWDC21 एप्पल यूज़र्स के लिए खुशी का मौका आज एप्पल का एक बहुत ही बड़ा इवेंट होने जा रहा है.कंपनी हर साल इस इवेंट को आयोजित करती है. बता दें कंपनी इवेंट के ज़रिए अपने प्रोडक्टस के बारे में बड़े-बड़े एलान जैसे आईफोन, एप्पल वॉच, आईपैड के नए सॉफ्टवेयर के बारे में एलान किया करती है. साथ ही कई नए सॉफ्टवेयर अनाउंसमेंट इवेंट के ज़रिए किये जाते है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस बार हार्डवेयर को भी लॉन्च कर सकती है. साथ ही कंपनी इस इवेंट के दौरान IOS 15 के बारें में बताएगी ये इवेंट पांच दिन तक चलेगा बात करें इवेंट के शुरूवात की आज शाम 10:30 बजे से शुरी किया जाएगा चूंकि ये इवेंट वर्चुअल इवेंट होगा तो इसे ऐपल कैंपस से डायरेक्ट लाईव स्ट्रीम किया जाएगा लेकिन आप इसे यूट्यूब चैनल पर से लाइव देख सकेंगे

क्या होगा इस इवेंट में
इवेंट के दौरान आईओएस 15, आईपैड OS 15,Mac OS 12,वॉच OS 8,TVOS 15 जैसे प्रोडक्टस को पेश किया जाएगा साथ ही इस नए अपडेट के साथ कई नए बदलाव और फीचर्स भी दिए जाएंगे कंपनी द्वारा मैकबुक को भी लॉन्च किया जा सकता है. अपना फोकस कंपनी सिर्फ हार्डवेयर पर ही रखेती है. तो ये बात कहना अभी थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि कंपनी मैकबुक प्रो को लॉन्च करेगी या नहीं वर्लड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में पूरे विष्व के डेवेलपर हिस्सा लेंगे लेकिन लोगों को अपने एप्पल डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर का काफी बेसबरी से इंतेज़ार है.

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।